महमूद आलम
बाराबंकी : medical store पर नशीली दवाओं की बिक्री को लेकर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के निर्देशानुसार जपनद में कार्यरत सभी मेडिकल स्टोर्स पर सी०सी०टी०वी० कैमरे लगवाये जाने तथा नारकोटिक्स औषधियों की अनाधिकृत व्यक्तियों को विक्री किये जाने पर प्रभावी रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं।
जिसके अंतर्गत आज ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह के नेतृत्व मे थाना मसौली के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव के आस पास स्थित मेडिकल स्टोर्स के औचक निरीक्षण किये गये ।
जिसमें सूरज फार्मा, जीशान मेडिकल स्टोर, तथा प्रिंस मेडिकल्स, सभी मेडिकल स्टोर पर सी०सी०टी०वी० कैमरा लगे हुए पाये गये। जिनकी रिकार्डिंग की जांच की गई।
सभी मेडिकल स्टोर संचालको को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना प्रिस्क्रिप्शन के शेडयूल एच-1 की औषधियो का विक्रय न किया जाये।
निरीक्षण के दौरान सी०सी०टी०वी० कैमरा की भी रैन्डम आधार पर कई दिनों की रिकार्डिंग की भी जांच की गई तथा कैशमेमो एवं शेडयूल एच-1 के अभिलेखों को भी नियमानुसार रखें जाने के निर्देश दिये गये।
सभी मेडिकल स्टोर की संबंधित निरीक्षण आख्या अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय) को प्रेषित किये गये।