Modi Army के प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ठाकुर ने शिक्षक भर्ती का किया समर्थन

कुठौद जालौन : प्रदेश अध्यक्ष modi army ने 69000 शिक्षक भर्ती को दिया समर्थन ब्रजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि अगर किसी भी एक शिक्षक को सरकार ने बाहर किया तो सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ी जाएगी ब्रजेन्द्र ठाकुर पहले ऐसे सवर्ण नेता है

जिन्होंने खुलकर आवाज उठाई उन्होंने कहाँ ओबीसी दलित समाज के सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी नेता एक स्वर में बोल रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी भी सवर्ण सांसद,विधायक, मंत्री का कोई बयान नहीं आया है,

जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है जिन सामान्य वर्ग के बच्चों का आज के 4 साल पहले सरकार ने खुद चयन किया था अगर नई चयन प्रक्रिया के अंर्तगत वह बाहर होते हैं तो उनका भविष्य अंधकार में चला जाएगा, मेरे हिसाब से अगर नई मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है

तो कम से कम 6000 से 8000 हजार बच्चे नौकरी से बाहर हो जाएंगे हम सामान्य वर्ग के बच्चों के साथ इतना बड़ा अन्याय नहीं होने देंगे। उत्तर प्रदेश सरकार हाईकोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाए और अगर सरकार नहीं जाएगी तो हमारे बच्चे इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से भी लड़ेंगे।!

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े