22 सितंबर से होगा लखनऊ नाइट गोल्फ लीग 2024

tsoi news

लखनऊ : 18 सितंबर 2024 । लखनऊ गोल्फ क्लब में आगामी 22 सितंबर से 29 सितंबर 2024 तक 8 दिवसीय लखनऊ नाइट गोल्फ लीग -2024 का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी आज गोल्फ क्लब लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोल्फ क्लब के कप्तान आर.एस.नन्दा ने दी।

श्री नन्दा ने बताया कि लखनऊ नाइट गोल्फ लीग 2024 में गोल्फ के शौकीन और गैर-पेशेवर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एकत्रित होंगे।

tsoi news

इस लीग में 12 प्रतिस्पर्धी टीमें एसएएस वाइकिंग्स हुंडई, आईपीएल वॉरियर्स, शालीमार पार मास्टर्स, स्पोर्ट्स गैलेक्सी हंटरज़, ग्रेस्केल, पीआर हुंडई एक्स जो रॉयल्स, एकाना टाइटन्स, ट्रू फ्रेंड बेसकैंप चैंपियंस, रामस्वरूप टाइगर्स, अमेजिंग ओरिजिन्स, फेयरवे टाइगर्स और वेलनेस वॉरियर्स प्राइम हेल्थसिटी भाग लेंगी।

डॉ. सुभाष चंद्रा, आईपीएस (सेवानिवृत्त), कप्तान आर एस नंदा, मानद सचिव रजनीश सेठी और मानद संयुक्त सचिव सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में लखनऊ नाइट गोल्फ लीग होगा। खेल का निष्पक्ष और सुचारू निष्पादन निदेशक अशोक कुमार सिंह, आईपीएस, सह-निदेशक नवीन अरोड़ा, आईपीएस, अंकित खण्डेलवाल, अपूर्व मिश्रा और मुख्य रेफरी विजय कुमार करेंगे।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े