बिना लाइसेंस चल रहे दो मेडिकल स्टोर पर छापा,दुकान सीज ।

medical stores

महमूद आलम
बाराबंकी : आईजीआरएस से प्राप्त शिकायत के आधार पर आज सीमा सिंह औषधि निरीक्षक बाराबंकी ने पुलिसबल साथ राम सनेही घाट तहसील के दिलावरपुर में दो बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर्स पर छापे की कार्यवाही की, जिन्हें राममगन पुत्र बिरजू यादव एवं मनोज कुमार दुबे पुत्र श्री भल्लर दुबे द्वारा संचालित किये जा रहे थे

मौके पर राममगन द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर से लगभग 33000 रूपये की एलोपैथिक औषधियां सीज की गई तथा तीन औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किये गये साथ ही मनोज कुमार दुबे द्वारा संचालित किये जा रहे मडिकल स्टोर से 81000 रूपये की एलोपैथिक औषधियां सीज की गई ।

व तीन औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहित किये गये परिक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जायेगा।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े