Skoda Auto India ने सिल्वर जुबली पर बनाया बिक्री रिकॉर्ड

tsoi news

लखनऊ : Skoda Auto India के लिए साल 2025 एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में दर्ज हो गया है। भारत में अपनी 25वीं वर्षगांठ के मौके पर कंपनी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड बिक्री हासिल की है।

स्कोडा ने 2025 में कुल 72,665 कारें बेचीं, जो 2024 की 35,166 यूनिट्स के मुकाबले 107 प्रतिशत की जबरदस्त सालाना बढ़त दर्शाती है।

इसी उपलब्धि के साथ 2025 स्कोडा ऑटो इंडिया का अब तक का सबसे सफल साल बन गया है। इस मौके पर स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि 2025 कंपनी के लिए भावनात्मक और व्यावसायिक दोनों ही रूप से बेहद खास रहा।

भारत में 25 साल पूरे होने के साथ-साथ स्कोडा ने सबसे मजबूत और विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पेश किया है।

नेटवर्क विस्तार और बाजार में बढ़ती मौजूदगी ने ग्राहकों के भरोसे को और मजबूत किया है, जिसका सीधा असर बिक्री के आंकड़ों में देखने को मिला।

साल 2025 में नई एसयूवी कायलाक स्कोडा के लिए ग्रोथ इंजन बनकर उभरी, जिससे ब्रैंड की पहुंच नए ग्राहकों तक बढ़ी।

वहीं, कुशाक और स्लाविया के लिमिटेड एडिशन ने ग्राहकों को नया आकर्षण दिया। प्रीमियम सेगमेंट में कोडियाक ने कंपनी की स्थिति को मजबूत किया, जबकि ऑक्टाविया आरएस की वापसी ने परफॉर्मेंस कार प्रेमियों के बीच खास उत्साह पैदा किया।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने 2021 से अब तक 2 लाख से अधिक लोकली मैन्युफैक्चर्ड कारों की बिक्री का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

इसके साथ ही कंपनी ने देश के 183 शहरों में 325 से ज्यादा कस्टमर टचपॉइंट्स तक अपने नेटवर्क का विस्तार किया है।

tsoi news

2026 की ओर बढ़ते हुए, स्कोडा नए प्रोडक्ट लॉन्च, बेहतर सेल्स और आफ्टर-सेल्स सेवाओं तथा ग्राहकों के और करीब पहुंचने की रणनीति के साथ इस मजबूत रफ्तार को आगे बढ़ाने की तैयारी में है।

plugins
Author: plugins

Leave a Comment