आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्य नाथ

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ । आर्यावर्त बैंक, श्री संतोष. एस ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्य नाथ जी से शिष्टाचार भेंट की। वार्ता के दौरान, अध्यक्ष, आर्यावर्त बैंक ने मुख्यमंत्री को सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करके और बैंक के कार्य क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाकर ग्रामीण भारत की सेवा करने के लिए बैंक की प्राथमिकताओं से अवगत कराया।

बैंक के विकास और रणनीतियों से अवगत कराते हुए, अध्यक्ष ने यह भी अवगत कराया कि आर्यावर्त बैंक लगातार रोजगार सृजन कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जो राज्य और केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता भी है।

अध्यक्ष ने पीएमस्वनिधि योजना में बैंक की उपलब्धि और प्राप्त किए गए अवार्ड की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अपने कार्य क्षेत्र में आर्यावर्त बैंक के उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना की और बैंक के सुचारू और निर्बाध संचालन के लिए जिला और राज्य अधिकारियों से सभी प्रकार के समर्थन का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्य नाथ
आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट

वार्ता के दौरान अरविंद कुमार सिंह, महाप्रबंधक, मानव संसाधन विभाग और राघवेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक, अध्यक्षीय सचिवालय भी उपस्थित थे।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े