बाराबंकी : zaidpur police ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में पकड़ा गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, जैदपुर थाना पुलिस बुधवार रात अपराधियों की तलाश में गश्त कर रही थी।
भनौली नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की।
खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई में वह घायल हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोहम्मद वसीम पुत्र मुन्ना, निवासी जमलापुर, थाना असन्द्रा, जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है।
उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी जैदपुर थाने के एक गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित था और उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

उसके खिलाफ कई जिलों में करीब 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।









