बाराबंकी । रविवार को पर्यावरण जागरूकता को लेकर जनकल्याण किसान एसोसिएशन संस्थापक धर्म कुमार यादव के नेतृत्व में गन्ना संस्थान बाराबंकी से सैकड़ों मोटरसाइकिलों द्वारा रैली निकाली गई। मोटरसाइकिल रैली को संगठन की मार्गदर्शिका श्रीमती संतोष श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो पुलिस लाइन चौराहा, देवा रोड चंदौली होते हुए अरुणोदय पब्लिक स्कूल मसूदपुर में संगठन के पदाधिकारियों एवं थाना जहांगीराबाद पुलिस टीम के साथ मिलकर पौधरोपण किया गया।
तत्पश्चात रैली पुनः शुगर मिल ग्वारी रोड होते हुए संगठन कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई।जनकल्याण किसान एसोसिएशन की पर्यावरण जागरूकता रैली का दृश्य कुछ अलग ही दिख रहा था।सभी महिलाएं एक रंग की साड़ी ड्रेस में एवं सभी पुरुष वर्ग सफेद रंग की टी शर्ट पहनकर जब सड़क पर चल रहे थे तो उसकी छटा देखने में लोग नही चूक रहे थे।घर घर अलख जगाना है,पर्यावरण बचाना है,पेड़ नही उपजाओगे,सांसे कहां से पाओगे।जन्मदिनों पर पेड़ लगाएं,यादगार हित उसे बचाएं।बिटिया का यदि ब्याह रचाएं,शुभ अवसर पर पेड़ लगाएं।बहू ब्याह कर घर को लाएं,उसके नाम से पेड़ लगाएं।
पेड़ नही उपजाओगे सांसे कहां से पाओगे आदि स्लोगन लिखी तख्तियां जहां लोगों को प्रभावित कर रही थी।वहीं संगठन के पदाधिकारी व मातृशक्तियों द्वारा नारे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई। संगठन कार्यालय पर कजरी महोत्सव का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी कलाकारों ने अपनी गायकी व कला के जादू से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन संस्थापक धर्म कुमार यादव ने रैली में आये हुए व रैली को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिस विभाग को भी धन्यवाद दिया।
