शराब के नशे में पत्नी को गाली देने से मना करने पर पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया

कन्नौज || शराब के नशे में पति ने पुत्र को मारपीट कर किया घायल पत्नी की तारीफ पर पति व देवर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।

खड़नी चौकी क्षेत्र के गांव ककरैया निवासी मनु देवी पत्नी सर्वेश बाथम ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया 8 अगस्त को मेरे पति सर्वेश एवं देवर रंजीत पुत्रगण रामसेवक ने शराब के नशे में मुझे गाली गलौज कर रहे थे घर पर मौजूद मेरा पुत्र रवि कुमार ने गाली देने से मना किया तो उपरोक्त दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की जिससे उसके गंभीर चोटे आए मनु देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े