अज्ञात व्यक्तियों ने विद्यालय में तोड़़फोड़ कर पहुचाई क्षति

संवाददाता रिजवान अहमद

बाराबंकी । थाना क्षेत्र सफदरगंज के प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा परिसर में तोड़फोड़ कर विद्यालय को काफी क्षति पहुंचाई गई है।

विकास खण्ड मसौली के प्राथमिक विद्यालय कूड़ी की प्रधानाध्यापिका सायरा ने थाना क्षेत्र सफदरगंज को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार को विद्यालय का गेट बन्द करके समस्त स्टाफ अपने-अपने घर चले गये थे।

सोमवार को प्रात: जब विद्यालय का गेट खोला गया तो विद्यालय का मंजर देखकर समस्त स्टॉफ दंग रह गए।

विद्यालय परिसर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उत्पात मचा कर विद्यालय परिसर के गमले, पेड़-पौधों को तोड़कर हैण्डपम्प, फर्नीचर, किचन गार्डन का गेट, पिलर तोड़ दिया।साथ ही बिजली के वायर को क्षतिग्रस्त कर कार्यालय एवं किचन के ताले तोड़ने का भी प्रयास किया गया।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े