कानपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत की, जिसमें सभी से मांओ के नाम एक पेड़ लगाने का आग्रह किया| इसी क्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-
कृषि तकनीकी अनुप्रयोग संस्थान ज़ोन- 3 रावतपुर कानपुर के निर्देशों के अनुपालन में कृषि विज्ञान केंद्र, दलीप नगर के वैज्ञानिकों व कर्मचारियों ने एक एक पेड़ मां के नाम लगाते हुए उसकी पूरी देख- रेख करने का भी प्रण लिया| इस पहल का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाना एवं इस धरा के भविष्य को सुरक्षित रखना है।
ज्ञात हो की केंद्र के 10 वैज्ञानिक/ कर्मचारियों ने पीपल, नीम, बरगद इत्यादि के पेड़ लगाए| पेड़ लगाने के लाभ के बारे में कर्मचारियों को जानकारी देते डॉ राजेश राय ने कहा पेड़ शहर में हवा के तापमान को कम करने और छाया प्रदान करने में मदद करते हैं।
वे प्रदूषकों को अवशोषित करके, कणों को रोककर, ऑक्सीजन जारी करके, ओजोन के स्तर को कम करके और मिट्टी के कटाव को कम करके हवा और पानी की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए भी जाने जाते हैं। इसलिए सभी को कम से कम एक पेड़ लगा कर उसकी देख रेख कर उसे बड़ा करना चाहिए ताकि जलवायु के परिवर्तन और उससे पारिस्थिति तंत्र को होने वाले नुकसान को न्यून किया जा सके।
