मसौली बाराबंकी । भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का डोल ग्राम पंचायत बड़ागांव में उल्लास एव उत्साह के साथ निकाला गया इस दौरान अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो , बडी देर भई नन्द लाला ,जन्मे है
कृष्ण कन्हैया नन्द घर बाजे बधाइयां गोकुल के गालियो मे मच गया शोर आदि भजनों पर भक्त गण लोग थिरकते नजर आये।
बांसा बड़ागांव रोड़ पर स्थित हनुमान मंदिर से निकाला गया कन्हैया डोल पूरे गांव के मढ़ीटोला स्थित दुर्गा मन्दिर , मोहल्ला आइमाहार, नालीपार, मोहल्ला मझपटिया स्थित कालीमन्दिर शिव मन्दिर होते हुए पूरे गाँव मे घुमते डी जे की धुन पर जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी नाचते थिरकते हुए पुनः हनुमान मन्दिर पहुंच कर मटकी मोड कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा जगह जगह बंटता रहा प्रसाद।
इस मौके पर सुर्जन मास्टर,राजेंद्र प्रसाद उर्फ नन्हा यादव, रामखेलावन नन्काऊ, रितेश ,कल्लू यादव, किशन रस्तोगी, रामू वर्मा, राजाराम, हनुमान प्रसाद ,रामप्रताप वर्मा, राहुल,आकाश,अरूण नाग, कृष्ण कुमार गुप्ता, मनमोहन सैनी, लल्लू यादव, राकेश कुमार सहित भारी संख्या भक्तगण मौजूद रहे।
