हरदोई ! कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र मे एक युवक ने अपने सगे ताऊ के लड़के पर धोखाधड़ी कर 11272 रुपए मोबाइल मे से निकाल लिए।पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर न्याय की गुहार लगाई है; बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के मुठिया गाव निवासी अनीश पुत्र मेहँदी हसन ने पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर मे बताया कि मेरे ही गाव के रहने वाले सुलेमान पुत्र रसूल ने ढाई माह पूर्व मेरे ही मोबाइल से धोखाधडी कर मेरे खाते से 11272 रुपए टुकड़ो मे निकाल कर अपने खाते मे ट्रांसफर व पिता रसूल के खाते मे व निज़ामुद्दीन के खाते मे ट्रांसफर कर लिया!उपरोक्त विपक्षी सुलेमान मेरे ताऊ रसूल के लड़के है!
मुझे जब पैसो की जरूरत पड़ने पर मै जब शाखा पर पहुचा तो खाते मे बैलेंस जीरो देख मै दंग रह गया!खाते का स्टेटमेंट निकालने पर मुझे पता चला कि खाते से निकली राशि को सुलेमान ने ही अपने पिता रसूल व निज़ामुद्दीन पर ट्रांसफर किए है!
तब मै इसकी शिकायत लेकर सुलेमान के दरवाजे पर गया!सुलेमान के घर मे मौजूद सुलेमान उस्मान,रसूल,हमीदा व फिरोज ने गाली गलौच देते हुये मारपीट कर घर से भगा दिया! पुत्र सुलेमान व पिता रसूल बड़े ही आपराधिक गुंडा प्रवत्ति के व्यक्ति है
जो आए दिन हम लोगो को व गाव के लोगो को काफी हैरान व परेशान करते रहते है!मैंने जब इसकी शिकायत स्थानीय थाना बेनीगंज मे की! तो पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विकास मौर्या से रूपये लेकर साठ गाठ कर कार्यवाही न कर उल्टा ही हमे थाने मे बंद कर दिया गया!
151 के तहत चालान कर देर शाम को उन्होने मुझे छोड़ दिया! लेकिन सुलेमान के द्वारा मेरे खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गए रुपयो के विषय मे किसी भी ने नहीं कहा!उसके बाद हमने साइबर सेल थाने हरदोई मे भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है! बेनीगंज पुलिस द्वारा मेरी शिकायत पर कोई कार्यवाही न होने से मै काफी परेशान हु!
पीड़ित अनीश ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र मे जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की हैं।
