ज़ैदपुर बाराबंकी : कल बीते सोमवार को जिला चेयरमैन संग की एक बैठक, ज़ैदपुर नगर पंचायत सभागार में आहूत की गई!
बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर निकायों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा करना था!
जिला चेयरमैन संग कि बैठक की बेज़बानी कर रहे ज़ैदपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद अलीम ने कहा कि, इस तरह की बैठकों से नगरों की समस्याओं का समाधान समय पर हो सकेगा, और विकास की गति तेज होगी!
इस मौके पर जिला चेयरमैन संग के अध्यक्ष राम सारण पाठक ने, सभी चेयरमैन सदस्यों को एहसास दिलाते हुए कहा कि, इस बैठक से स्पष्ट है
कि नगरों के विकास और जनकल्याण के लिए जिला चेयरमैन संगठन को मज़बूती से काम करना होगा, और उसके लिए उनकी टीम पूरी तरह से प्रतिबद्ध है!
जिला चेयरमैन संग की बैठक में संगठन अध्यक्ष राम सारण पाठक चेयरमैन रामनगर, व महामंत्री मो. इरशाद कमर चेयरमैन फतेहपुर, सहित हारून वारसी चेयरमैन देवां, मो0 रेहान कामिल चेयरमैन सतरिख, ज्ञान प्रकाश यादव रामसानेहीघाट, मो. शादाब दरियाबाद, अलोक तिवारी हैदरगण, मो. इमरान बंकी, शामिल हुए, इसी के साथ बैठक की मेज़बानी ज़ैदपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद अलीम ने की!
