मसौली बाराबंकी । थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात अमदहा कोटवा के बीच सांई दाता कुटी के निकट ट्रेन से कटकर एक अज्ञात 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया।
परन्तु सफलता हासिल नही हो सकी है। मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अमदहा कोटवा के बीच सांई दाता कुटी के निकट मंगलवार की रात लगभग 11बजे एक 25 वर्षीय महिला की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई जिसका क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है।
सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से सम्पर्क कर शिनाख्त का प्रयास किया परन्तु सफलता हासिल नही हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। शिनाख्त के प्रयास में लगी है।थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गई है।
शिनाख्त करने का प्रयास किया है लेकिन सफलता नही मिली है। घटना स्थल के आसपास और दूसरे जनपदों के थानों से सम्पर्क करके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
