ट्रैक्टर ट्राली ने बाईक मे मारी टक्कर दो घायल

हरदोई । अतरौली थाना क्षेत्र मे नेवादा भटपुर मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक मे सामने से जोरदार टक्कर माऱ दी। जिससे बाईक पर सवार रामलखन 20 वर्ष व सुजीत 21 वर्ष निवासी केसनापुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास से गुजर रहे राहगीरो की सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन को भिजवाया वही ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे मे लेकर थाने भेज दिया ।

अतरौलीं थाना प्रभारी दिलेश सिंह ने बताया कि घायल युवक के परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली हैं। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े