तालाब में बच्चे का शव मिलने से सनसनी, मचा कोहराम , बच्चे का शव निकाले जाने के बाद मिले चोट के निशान

तालाब में बच्चे का शव मिलने से सनसनी,शव पर मिले चोट के निशान

कन्नौज । मायके में रह रहे एक परिवार की खुशियों को ग्रहण लग गया। इकलौते बेटे का शव तालाब में उतराता हुआ मिला तो परिजनों में हड़कंप मच गया। बच्चे के चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं। बताते चलें कि, औरैया जिले के थाना सहायल के गांव पहाड़पुर निवासी संदीप बाथम दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। संदीप की शादी ठठिया थाना क्षेत्र के गांव खामा गांव निवासी रीता देवी से विगत वर्ष हुई थी।

शादी के बाद संदीप के बेटा राज 5 वर्ष और बेटी पल्लवी 8 वर्ष भी हुये। बीते कुच समय से संदीप का परिवार खामा गांव में ही रह रहा था। विगत दिन राज शाम 4 बजे के करीब अपनी मौसेरी बहन सोनाली ले साथ बकरियां चराने गांव के निकट ही गया था। देर सायं तक जब राज घर नहीं लौटा,

तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। देर सायं खोजबीन के दौरान गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक तालाब में एक बच्चे के शव मिलने की खबर फैली, तो परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

ग्रामीणों की मदद से राज के शव को बाहर निकाला गया तो परिजनों में हड़कंप मच गया। राज का शव बाहर निकाले जाने के दौरान चेहरे पर चोट के निशान भी मिले।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया से इंकार कर दिया।

बच्चे की मौत पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था। उपरोक्त संधर्व में थाना प्रभारी अरुण चौधरी का कहना था, कि अगर परिजन चाहेंगे तो आगे की कार्यवाही की जायेगी।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े