तालाब में युवक शव मिलने से हड़कंप

तालाब में युवक शव मिलने से हड़कंप बाराबंकी

संवाददाता रिजवान अहमद

मसौली बाराबंकी । थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर कस्बा स्थित हनुमान मंदिर के सामने गुरुगुच नामक तालाब में अज्ञात युवक का नग्न शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

थाना मसौली के त्रिलोकपुर गांव सोमवार को दोपहर 2 बजे ग्रामीणों द्वारा गहरे तालाब में शव उतराया दिखाई दिया ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर लोगो की भीड़ एकत्र हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त करने के प्रयास में लग गई

तालाब में युवक शव मिलने से हड़कंप बाराबंकी
तालाब में युवक शव मिलने से हड़कंप

मसौली थाना प्रभारी यशकांत सिंह ने बताया की तालाब में अज्ञात शव की सूचना मिली है शव को निकलवाकर कर आसपास के लोगो से पहचान कराई जा रही है स्थानीय लोगो का कहना है दो दिन पहले कस्बे में यह व्यक्ति विछिप्त अवस्था में। देखा गया था

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े