संवाददाता रिजवान अहमद
मसौली बाराबंकी । थाना क्षेत्र में एक युवती ने आम के पेड़ में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतका के पिता की सूचना पर मसौली पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भार के पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है
मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत टेरा सानी निवासी देशराज रावत की 22 वर्षीय पुत्री विनीता गांव के कुछ दूरी पर नूर मोहम्मद की आम की बांग में दुपट्टे से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतका के पिता को रविवार के दिन करीब 11बजे को जानकारी हुई तो मसौली पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही क्षेत्रधिकारी आलोक पाठक, थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भार के पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली बताते है कि शव का पंचायतनामा भार के पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है
