जौनपुर : बंशायन भवन शिवधाम बेलवाई में देवदीप मानव उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष श्री देवनारायण सिंह के आवास पर विगत 15 वर्षो की भांति इस वर्ष भी इस कड़ाकी ठंड में 501 जरूरतमंदो को कंबल वितरण किया गया।
बाबा रणजीत शाह सरस्वती शिशु मंदिर बेलवाई के बच्चों द्वारा शांति पाठ और स्वागत गीत के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
श्री अनिल सिंह जी और अरविंद सिंह द्वारा कार्यक्रम में मुंबई से आए श्री विशुद्धानंद पाठक, बालमुकुंद गुप्ता,बालकेशवर सिंह, राणा प्रताप सिंह,श्री अजीत भागवत, डाo आर.पी. सिंह,बेलवाई चौकी प्रभारी पटेल जी,श्री विजय सिंह, पिंटू प्रधान,राजकुमार प्रधान का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इसके बाद 501 जरूरतमंदो को कंबल वितरण किया गया और सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को बंधन फिल्म के निर्देशक श्री शिवनारायण सिंह जी द्वारा बुक और पेन से पुरस्कृत किया गया।
कंबल पाते ही सबके चेहरों पर खुशी झलक उठी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बालमुकुंद गुप्ता ने कहा कि जहां सरकार द्वारा गरीबों के हित के ऐसे आयोजन होते रहते है,
वही हर वर्ष मुंबई से आकर गांव की मिट्टी से जुड़ कर असहायों की मदद करना बहुत बड़ी बात है,पूरे परिवार को बहुत बहुत धन्यवाद है।
इस अवसर पर निर्भय सिंह,मुन्ना सिंह,अभिषेक,संजय,अविनाश,दीपक सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे, कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव दिलीप मोदनवाल ने बंशयान परिवार और उपस्थित लोगों के प्रतिआभार जताया।
