संवाददाता रिजवान अहमद
मसौली बाराबंकी । ब्लॉक संसाधन केंद्र हरख पर शिक्षक दिवस के अवसर पर महान शिक्षाविद एवम दितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस खंड शिक्षा अधिकारी अर्चना ने शिक्षकों के साथ केक काटकर मनाया, तत्पश्चात विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें सर्वाधिक नवीन नामांकन,
स्वच्छ एवम सुसाजित विद्यालय, खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन, नवोदय विद्यालय में चयन, इंस्पायर अवार्ड में चयन, राष्ट्रीय आय एवम योग्यता परीक्षा में चयन जैसे विषयों को समिल्लित किया गया,
समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक ही उन्नति की चाभी है, यदि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करे तो एक सभ्य समाज एवम विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकते है । हम जिस पेशे एवम विकास से जुड़े है
वहां हमारी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ जाती है क्योंकि समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े बच्चे को हमें अगली पंक्ति में खड़े बच्चे के बराबर लाकर खड़ा करना है।
समारोह में ए आर पी प्रेमचंद्र, अमित कुमार, मनोज कुमार, सौरभ सिंह ,अनुज श्रीवास्तव सहित , कुलदीप सिंह पटेल, शाहरुख मुबीन, पुनीता, प्रीति सिंह, रमाशंकर मौर्या, संतोष शर्मा, विनय शुक्ला, रजनीश कुमार, शेर सिंह, शकील अहमद,अनामिका वर्मा, मनोज चौधरी , सुशील कुमार आदि पदाधिकारियों एवम शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए।
समारोह में ऋषि टंडन,सत्या श्रीवास्तव, फरहा फातिमा, रुचि सिंह, कायम मेंहदी, नीरज श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, उषा देवी, रमाकांत, शिवपूजन शर्मा, हरिकिशन श्रीवास्तव , मारिया फातिमा, वंदना श्रीवास्तव, प्रशांत वर्मा, नितिन रावत सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
