हरदोई । मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र से सांसद अशोक कुमार रावत ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की। सांसद अशोक कुमार रावत ने रेलमंत्री से संडीला स्टेशन पर रेल गाड़ियों के ठहराव,सवायजपुर हरदोई वाया नैमिषारण्य स्टेशन तक रेलवे लाइन जल्द बिछवाने की मांग की। इस संबंध में सांसद ने रेलमंत्री को पत्र भी सौंपा।
सांसद अशोक कुमार रावत रेल मंत्री को दिए पत्र मे बताया कि मेरे ससदीय क्षेत्र मिश्रिख मे ऋषियों मुनियो की तपोस्थली नैमिषारण्य तीर्थ पर हजारों की संख्या में पूरे भारत से लोगों का आना-जाना होता है।
जिला मुख्यालय हरदोई से कोई भी रेलवे ट्रैक नैमिषारण्य सीतापुर तक नहीं बना हैं।जिससे श्रद्धांलू भक्तो को काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता हैं। आगरा से फर्रुखाबाद तक रेलवे की ब्रांच लाइन बिछाई गई है। अगर इस लाइन को बढ़ाकर सवायजपुर से हरदोई होते नैमिषारण्य तक कर दिया जाए।तो लोगो को आवागमन मे सुविधा हो जाएगी।
संडीला रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेनों का ठहराव
सांसद अशोक कुमार रावत ने रेल मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव से मुलाकात में संडीला रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेनों का ठहराव करवाने की मांग की। रेलवे स्टेशन संडीला पर 15011/15012 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 13307/13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस,15909/15910 अवध आसाम एक्सप्रेस रेलगाड़ी के ठहराव के लिए अनुरोध किया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों की सुगम रेल यातायात के लिए यह आवश्यक बताया है।
