युवती घर से नगदी लेकर प्रेमी के साथ हुई फरार

ghar se nagdi jevar lekar prmi ke sath farar huwi ladhki

सौरिख कन्नौज : थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती अपने घर से नगदी सहित प्रेमी के साथ फरार हो गई परिजनों ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश प्रारंभ कर दी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती 31 अगस्त को घर घर पर अकेली थी

उसी समय मौका पाकर थाना क्षेत्र के नादेमऊ चौकी के गांव जगदीशपुर निवासी रितेश पुत्र परशुराम मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर कर भाग ले गया व मेरी पुत्री घर में रखें जेवर व 20 हजार की नगदी को भी साथ ले गई

ghar se nagdi jevar lekar prmi ke sath farar huwi ladhki
युवती घर से नगदी लेकर प्रेमी के साथ हुई फरार

जिसमें मेरे गांव के ही विजय सचिन का सहयोग रहा पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवती की खोज प्रारंभ कर दी

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े