सौरिख कन्नौज : विकलांग की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया जब पीड़ित ने कब्जा हटवाने के लिए कहा तो उक्त लोग मारपीट पर आमादा हो गए जिससे परेशान होकर विकलांग ने थाना समाधान दिवस से लेकर एसपी तक मदद की लगाई गुहार कस्बा किदवई नगर के रहने वाले छुट्टन अली पुत्र साजिद अली एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे भाई ने मुझे वयस्क होने के बावजूद अवस्यक दिखाकर जमीन को अपने नाम कर लिया था प्रार्थी रोजी-रोटी की तलाश में इटावा में रहने लगा कुछ दिन बाद वापस आया तो उसे जगह पर निर्माण हो गया था जब कब्जा हटाने के लिए कहा तो उक्त लोग गाली गलौज मारपीट पर आमादा हो गए जिससे परेशान होकर विकलांग ने कई बार थाना समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र भी दिया कार्रवाई न होने पर एस पी की चौखट पर पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई
