कानपुर । राम सेवा समिति एवं ब्राह्मण समाज हिंदू शक्ति के द्वारा मालवीय पार्क में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र की कन्याओं को बुलाकर रक्षाबंधन पर रक्षासूत्र बंधवा कर बड़ी हीं धूमधाम से पर्व मनाया गया।
अध्यक्ष मनोज बाजपेई ने बताया कि विगत कई वर्षो से रक्षाबंधन वाले दिन इस कार्यक्रम का आयोजन गडरिया मोहाल के मालवीय पार्क मे किया जाता है कार्यक्रम मे क्षेत्र कि कन्याये आ कर राखी बांध कर मिष्ठान खिलाती है।
कार्यक्रम आयोजक मनोज बाजपेई ने बताया कि कार्यक्रम विगत कई वर्षो से किया जा रहा है औऱ आगे भी ऐसे हीं होता रहेगा।
