वि0 ख0 मसौली की दो अलग-अलग ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन

मसौली बाराबंकी । ग्रामीणों को उनके आसपास ही न्याय दिलाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली ग्राम पंचायत स्तर की ग्राम चौपाल का आयोजन शुक्रवार को ग्राम पंचायत लक्षबर बजहा एव सेमरी में सम्पन हुई। चौपाल में चार शिकायते आयी ।

सहायक विकास अधिकारी आई एस बी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत लक्षबर बजहा में आयोजित चौपाल में मो0 अकरम ने हैण्डपम्प व अजय कुमार ने स्ट्रीट लाइट को सही कराने की मांग की सचिव वंदना पाल ने शीघ्र ठीक करवाने का आश्वासन दिया।

ग्राम पंचायत सेमरी मे अवर अभियंता अरुण कुमार व्यास की मौजूदगी मे निजामुद्दीन व अली हुसैन ने परिवार रजिस्टर की मांग की सचिव प्रताप नरायण ने मौक़े पर ही परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध कराकर निस्तारण किया । इस मौक़े ग्राम प्रधान सहित, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक एव ग्रामीण मौजूद रहें।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े