संगम पर 500 विक्लांग गरीबों को , भोजन कराया

संगम पर 500 विक्लांग गरीबों को , भोजन कराया , उत्तर प्रदेश न्यूज़ पोर्टल

ब्यूरो हकीम ए ए हाशमीप्या

प्रयागराज महिला चेतना क्लब इफको फूलपुर की अध्यक्षा श्रीमती विनीता क़ुदेसिया ने 27 सितम्बर 2024 शुक्रवार को वृद्ध आश्रम आधार शिला नैनी प्रयागराज मे 21 पलंग एवं 21 गद्दे दान किए ।

इसके अतिरिक्त “ दाल भात परिवार” संस्था के माध्यम से संगम पर 500 ग़रीब एवं विकलांग लोगों को भोजन कराया । महिला चेतना क्लब हमेशा ही ग़रीब एवं अनाथ लोगो की मदद के लिए तत्पर रहता है ।

इस अवसर पर महिला चेतना क्लब की अध्यक्षा विनीता कुदेशिया जी ने कहा कि मानव सेवा ही जीवन का आधार होना चाहिए इससे व्यक्ति एवं समाज दोनों का उत्थान होता है ।

संगम पर 500 विक्लांग गरीबों को , भोजन कराया , उत्तर प्रदेश न्यूज़ पोर्टल
संगम पर 500 विक्लांग गरीबों को , भोजन कराया

इस कार्यक्रम मैं उनके साथ श्रीमती रमा वैश, श्रीमती सुनीता मिश्रा, श्रीमती मीनू भंडारी, श्रीमती अलका गुप्ता, श्रीमती पूनम शर्मा, श्रीमती अनामिका मिश्रा, श्रीमती विभा सही, एवं श्रीमती ममता राज सिंह भी मौजूद रही।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े