चौपाल में आयी चार शिकायतों में दो शिकायतों का मौक़े पर निस्तारण , ग्राम पंचायत देवलिया व ग्राम पंचायत वाजिदपुर में आयोजित चौपाल में चार शिकायते आयी जिसमें दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया ।
ग्राम पंचायत देवकलिया रेशमा वर्मा वृद्धा पेंशन व सुरेशचन्द् ने परिवार रजिस्टर नकल के लिए आवेदन किया मौके पर मौजूद सचिव जैसराम ने वृद्धा पेंशन व परिवार रजिस्टर नकल देकर निस्तरण किया
वहीं वाजिदपुर में रामशरन वृद्धा पेंशन व रामावती ने किसान सम्मान निधि के लिए प्रार्थना पत्र दिया ।
इस मौके पर सचिव जैसाराम अकिब जमाल ग्राम प्रधान विजय बहादुर वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
