कन्नौज । बुधवार की देर सायं एक डंफर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जिले के सौंरिख थाने के भटपुरी निवासी नरवीर यादव का पुत्र 22 वर्षीय रोहित यादव तिर्वा से इंदरगढ़ की ओर जा रहा था।
देर सायं अगौस गांव के करीब जैसे ही बाइक सवार पहुंचा, तभी तिर्वा की ओर से जा रहे एक तेज रफ्तार डंफर चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत ही गई। घटना के बाद जहां डंफर चालक मौके से भग निकला।
वहीं घटना के बाद मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से रोहित के शव को मेडिकल कॉलेज भेजा। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रोने बिलखने का सिलसिला जारी था। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले डंफर चालक को पकड़ लिया है।
