मोहम्मद शकील
बलरामपुर । bjp की ओर से सोमवार को तुलसीपार्क स्थित अटल भवन कार्यालय पर भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर जिले में 500 नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि दो सितंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया है।
सोमवार को जिले में भाजपा व जिला कार्यालय, तुलसीपुर, बलरामपुर, उतरौला व गैसड़ी विधानसभा सहित सभी मंडलों में सदस्यता अभियान चलाया गया। पार्टी की ओर से सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस अवसर पर उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, ब्लाक प्रमुख रेहरा पंकज सिंह, सुनीता मिश्रा, ललित तिवारी, नंदिनी शुक्ला, महेश शुक्ला, कृष्ण गोपाल गुप्ता, जिला मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय, अंशुमाली, राकेश ओझा, प्रवेश दुबे व अविनाश मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
