अहमद सईद
फतेहपुर, बाराबंकी । फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी जी के जन्म जयंती 02 अक्टूबर 2024 के मध्य चलाई जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत
26 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन करने के संबंध में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह, डॉ. जेबा खान,कार्यक्रम अधिकारी,
इकाई द्वितीय के दिशानिर्देशन में संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। उक्त संभाषण प्रतियोगिता की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा सिंह द्वारा की गई।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में महमूदाबाद नगर पालिका परिषद के वार्ड सदस्य मोहम्मद राशिद की गरिमामयी उपस्थिति रही।

प्रतियोगिता में श्रद्धा भार्गव, बीए तृतीय सेमेस्टर, अंसारिया खातून, बीए प्रथम सेमेस्टर एवं इकरा फारुकी, बीए प्रथम सेमेस्टर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
संभाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. दाऊद अहमद एवं लक्ष्मी देवी ने अमूल्य योगदान दिया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय के कर कमलों से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो.सर्वेश कुमार मिश्र सहित अन्य प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे और उनके द्वारा प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।
