थाना बीकेटी पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी को किया गया गिरफ्तार

थाना बी०के०टी० पुलिस टीम

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ : थाना बी०के०टी० पुलिस टीम द्वारा वाद सं0 7118/13 अ0स0 27/11 धारा 324/323/504/506 भादवि से सम्बन्धित एक वांरटी/अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

क्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 04.09.2024 को उ0नि0 शशि प्रकाश सिंह मय हमराह का० राजेश सक्सेना व का० रूपक कुमार के द्वारा माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सप्तम कक्ष सं0- 31 लखनऊ से निर्गत एनबीडब्ल्यू वाद सं० 7118/13 अ0स0 27/11 धारा 324/323/504/506 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त सतीश बाजपेयी पुत्र सूर्य प्रसाद बाजपेयी निवासी चन्दन कुण्ड मजरा कठवारा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ

को मुखबिर खास की सूचना पर सतीश बाजपेयी उपरोक्त के घर के बाहर ग्राम चन्दन कुण्ड मजरा कठवारा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ से कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना अभियुक्त पत्नी कविता बाजपेई को मौके पर दी गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े