लखनऊ संभाग की टेबल टेनिस टीम एनवीएस राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता मे रही उप विजेता

लखनऊ संभाग की टेबल टेनिस टीम

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ । जवाहर नवोदय विद्यालय पोरबन्दर में दिनाक 2 से 4 सितंबर 2024 में संपन हुई एनवीएस राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में लखनऊ संभाग टेबल टेनिस की टीम ने अंडर 17 बालक वर्ग में विजेता,अंडर 14 बालक वर्ग में उपविजेता ओर

अंडर 19 बालिका वर्ग में उपविजेता रह कर आठ संभागों में ओवरऑल द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि प्रतियोगिता मे भोपाल संभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

लखनऊ संभाग की टेबल टेनिस टीम

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले संभाग चंडीगढ़, पटना, पुणे,जयपुर, हैदराबाद, शिलांग, लखनउ,भोपाल थे। लखनऊ संभाग के टीम मैनेजर फिरोज अहमद और अनुरक्ष्क श्री सुशील कुमार, प्रदीप कुमार, सुषमा पाल, नीलम गोयल जबकि टीम कोच अमीषा वर्मा तथा अमित कुमार थे । जिन्होंने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन में योगदान दिया।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े