छिबरामऊ, कन्नौज : traffic rules टीएसआई अरशद अली ने सोमवार को कस्बा छिबरामऊ के फर्रुखाबाद चौराहा अभियान चलाकर आस पास लगे ठेले कुलचे को हिदायत की कि कोई भी फुटपाथ पर दुकान लगा कर सामान की बिक्री नहीं करेगा। न हीं फुटपाथ पर गंदगी फैला आएगा।
इस दौरान टीएसआई अरशद अली ने ई रिक्शा,टेंपो और ऑटो चालको को चेतावनी दी कि कोई भी चालक महिला सवारी को छूकर या हाथ पकड़ कर वाहन पर नहीं बैठाएगा।
अगर शिकायत मिली तो ऐसे वाहन चालक पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।शराब पीकर वाहन चलाने वालों,बिना ड्राइवरी लाइसेंस,बिना सीट बेल्ट,तेज गति से वाहन चलाने वालो के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की जाएगी
।चेकिंग के दौरान बिना 10 वाहनों के चालान किए गए और बिना परमिट,बिना फिटनेस के दो ऑटो को सीजकर कोतवाली छिबरामऊ में खड़ा किया गया।
टीएसआई अरशद ने वाहन चालकों को एकत्रित कर उन्हें यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई।इस मौके पर पीआरडी विकास कुमार,शारदा नारायण होम गार्ड ओम सरन आदि उपस्थित रहे।
