संवाददाता रिजवान अहमदबा
बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तुरकानी स्थित इमाम जाफर शहीद बाबा की मजार पर आये एक 27 वर्षीय अर्धविक्षिप्त युवक ने गला रेत कर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बीते कई वर्षो से मजार शरीफ पर आता था।
बुधवार की देर शाम ग्राम तुरकानी स्थित सैय्यद इमाम जाफर शहीद बाबा की मजार शरीफ पर उस समय अफरातफरी मच गयी जब गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भगतपुरवा निवासी 27 वर्षीय इसरार पुत्र रसीद अहमद ने मजार परिसर मे ही बनी एक झोपडी मे चाक़ू से अपना गला रेत लिया जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गयी।
मृतक इसरार बुधवार की सुबह अपनी माता समीरुल व भाई नसीम के साथ मजार शरीफ पर आया था। मृतक के भाई नसीम ने बताया कि इसरार का मानसिक संतुलन ठीक नही था जिसे लेकर हम लोग बीते कई वर्षो पर मजार पर हाजिरी के लिए आते है

आज शाम को हम खाना लेने चले गये इसी बींच इसरार मजार शरीफ से थोड़ी दूरी पर स्थित एक झोपडी मे चला गया वहां पर चाक़ू रखा था जिससे अपना गला रेत लिया ओर मौक़े पर ही मौत हो गयी।
सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मजार शरीफ पर अफरातफरी मच गयी लोगो के मुताबिक प्रत्येक गुरुवार को भारी संख्या में जायरीन मजार शरीफ पर आते है जिसमे मानसिक रोगियों की संख्या सर्वाधिक होती है।
