औषधि निरीक्षक द्वारा मसौली में स्थित जनपदीय ड्रग वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण, दस औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु किए गए
संग्रहीत बाराबंकी । जनपद में आम जनमानस के इलाज हेतु सरकारी अस्पतालों में आपूर्तित की जा रही औषधियों की गुणवत्ता एवं पूर्ण उपलब्धता की जांच हेतु आज विकास खण्ड मसौली में स्थित जनपदीय ड्रग वेयर हाउस, बाराबंकी में प्रभारी चीफ फर्मासिस्ट श्री तिलक राम कन्नोजिया की उपस्थिति में औषधि निरीक्षक बाराबंकी श्रीमती सीमा सिंह द्वारा वेयर हाउस में भंडारित औषधियों में से दस औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहीत किए गए। जिनमें एंटीबायोटिक, एंटी बेक्टरिरियल, दर्द एवं बुखार की टेबलेट , सिरप आदि औषधियाँ सम्मिलित है। औषधि निरीक्षक श्रीमती सीमा सिंह द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस में सभी आवश्यक औषधियों की पूर्ण उपलब्धता पाई गई तथा रख रखाव एवं भंडारण भी सही पाया गया ।
