बाराबंकी : पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज अपने ओबरी आवास पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती शबनम वारिस द्वारा आयोजित नव मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपने के पूर्व कार्यक्रम में व्यक्त की जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन तथा संचालन फ्रण्टल संगठनों के प्रभारी महासचिव रामहरख रावत ने किया ।
महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष शबनम वारिस ने आज महिला कांग्रेस के संगठन को पुर्नगठित करते हुये पिंकी पाण्डेय, तस्लीमन खान, सबीना, नसरीन खातून, रजनी श्रीवास्तव सहित पंाच उपाध्यक्ष शिवरानी रावत, राधा देवी, रूबी, सरोज गौतम सहित चार महासचिव शान्ती गुप्ता, सरिता यादव, रिंकी देवी, रीना, प्रीती गौतम, सहित पंाच सचिव मनोनीत किये हैं। विकास खण्ड अध्यक्षों के मनोनयन के क्रम में अनीता गौतम को विकास खण्ड सिरौली गौसपुर, दीपा वर्मा को विकास खण्ड हरख तथा मैना देवी को विकास खण्ड देवां तथा नमरा खातून को नगर पंचायत देवां का महिला कांग्रेस का अध्यक्ष मनोनीत किया गया हैं ।
नव मनोनीत महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 ने कहा कि महिला कांग्रेस का मजबूत संगठन पार्टी उम्मीदवार की जीत में अहम भूमिका निभाता है महिला कांग्रेस ही कांग्रेस पार्टी का ऐसा संगठन है जिसके द्वारा हम अपनी पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों को घर के अन्दर तक पहुंचा सकते हैं
2024 के लोकसभा के चुनाव में लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी से इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया की एैतिहासिक जीत में महिला संगठन का बहुत योगदान है आज मैं महिला कांग्रेस की सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देता हूँ और उनसे उम्मीद करता हूँ कि, महिला कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाने में वह बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभायेंगी। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, शाइस्ता अख्तर, राम हरख रावत, अजय रावत, कमल भल्ला, अजीत वर्मा, मुईनुद्दीन अंसारी सहित दर्जनों कांग्रेसजन थे ।
