नागपंचमी के त्योहार पर जगह जगह पीटी गईं गुड़िया

मसौली बाराबंकी । नागपंचमी (गुड़िया) त्यौहार क्षेत्र में उल्लास के साथ मनाया गया जगह जगह बालिकाओं ने कपड़ो की बनी गुड़ियों को फेंका जिन्हें बच्चो ने पीटा घर घर पकवान बनाये गये एव नाग देवता की पूजा की गयी।

क्षेत्र के कस्बा मसौली, बांसा, बड़ागाँव, त्रिलोकपूर,भयारा,सआदतगंज, जकरिया आदि जगहों पर परम्परागत ढंग से नागपंचमी का त्यौहार मनाया गया तथा घर घर पूड़ी पकवान पकाये गये।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े