फतेहपुर, बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ एम0 ए0 उत्तीर्ण कुल 89 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किये गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 सीमा सिंह ने की जबकि संचालन डॉ0 दाऊद अहमद ने किया। डॉ0 सीमा सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं पर विशेष ध्यान दे रही है सरकार चाहती है
कि छात्र छात्राओं के पास पढ़ाई के डिजिटल साधन भी हों इसी क्रम में सरकार स्मार्ट फोन, लैपटॉप और टेबलेट उपलब्ध करा रही है। प्रत्येक छात्र-छात्रा की ज़िम्मेदारी है कि वो टेबलेट का गलत प्रयोग नहीं करेगा।
टेबलेट के प्रयोग के जहाँ बहुत से फायदे हैं तो वहीं नुकसान भी हैं। इस अवसर पर नोडल प्रभारी डॉ0 मनोज कुमार, डॉ0 दिवाकर, डॉ0 ब्रज किशोर, डॉ0 योगेन्द्र कुमार आदि प्राध्यापकगण एवं एहसान अली व सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।
