प्राथमिक विद्यालय के सामने भरा रहता गंदा पानी क्रास नाला न होने से राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है

मसौली, बाराबंकी । प्राथमिक विद्यालय- बाराबंकी रामनगर हाईवे पर शहाबपुर चौराहा से सुरसण्डा को जानें वाली सड़क पर पानी निकासी के लिए क्रास नाला के निर्माण न होने से आवागमन में काफी दिक्कत होती है। जिसके चलते छुट-पुट दुर्घटनाएं भी होती रहती है।

सब कुछ देखकर कार्यदाई संस्था मूक दर्शक बनी हुई है।बाराबंकी रामनगर हाईवे पर शहाबपुर चौराहा से सुरसण्डा को जानें वाली डामर रोड कई गांवों के आलावा अयोध्या हाईवे को जोड़ती है।जिस कारण आवागमन भी काफी तादाद में होता है।

परन्तु लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपेक्षा पूर्ण रवैया के चलते सड़क पर पानी निकासी के लिए क्रास नाले के निर्माण न कराने से आवागमन में काफी असुविधा होती है देखने वाली बात यह भी है की उसी गंदगी ओर प्रदुषित जल में पिल कर प्राथमिक विद्यालय को छात्रों का आना जाना होता।जिस कारण अक्सर छुट-पुट दुर्घटनाएं भी होती रहती है।

हालांकि ग्रामीण बताते कि की अनेकों बार लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर नाले के निर्माण की मांग की गई है। लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े