बाराबंकी पुलिस ने नागरिकों के खोए हुए 150 मोबाइल ढूँढकर वापस किए

महमूद आलम
बाराबंकी-पुलिस सर्विलांस टीम ने आज लोगों के खोए हुए मोबाइल बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है पुलिस को।खोए हुए, गिरे हुए 150 मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 20 लाख है।मोबाइल की रिकवरी कर मोबाइल को उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस लाइन सभागार में जिन लोगों के मोबाइल खोए हुए थे उनको बुलाकर मोबाइल उनको सुपुर्द किए गए ।मोबाइल पाकर लोगो के चेहरे पर ख़ुशी दिखाई दी ।इस मौके पर एडिशनल एसपी ने जनता से अपील की कि अगर किसी को कहीं भी कोई गिरा हुआ या खोया हुआ मोबाइल मिलता है तो उसको संबंधित थाने में या गांव के प्रधान को देने का कष्ट करें।

सूचित करें और अगर किसी ने जानबूझकर इस तरह का मोबाइल अपने पास रख लिया।तो फिर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े