मसौली पुलिस ने गोवंशीय से भरा ट्रक पकड़ा, चालक मौके से फरार

मसौली पुलिस ने गोवंशीय से भरा ट्रक पकड़ा

संवाददाता रिजवान अहमद
मसौली बाराबंकी । मसौली पुलिस ने गोवंशीय से भरा ट्रक पकड़ा, चालक मौके से फरार मामला रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मसौली पुलिस ने हाइवे पर स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के निकट से एक डीसीएम को पकड़ कर उसमे ठूंस ठूंस कर भरे गये 21 नर गौवंशीय पशु बरामद किया पुलिस ने रात्रि मे ही बरामद पशुओं को निकट के गौशाला मे छुड़वा दिया है

बीती रात्रि प्रभारी निरीक्षक यसकांत सिंह अपने हमराही कस्बा प्रभारी राहुल शर्मा, नितीश दक्ष, मिथुन गिरी, प्रियांश यादव के साथ बड़ागांव मोड पर खड़े थे

तभी एक खास मुखबिर ने सूचना दी कि चौधरी पेट्रोल पम्प के निकट एक डीसीएम नम्बर यूके 06 सीबी 8421मे गौवंशीय पशु लदे हुए है जो कही वध के लिए जा रहे है पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डीसीएम को घेर लिया तो चालक आदि फरार

मसौली पुलिस ने गोवंशीय से भरा ट्रक पकड़ा

थे पुलिस ने डीसीएम मे चढ़ कर देखा तो ठूस ठूस कर 21 गौवंशीय पशु लदे थे। पुलिस ने बरामद पशुओं को निकट की मसौली गौशाला मे छुड़वा दिया है।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े