बाराबंकी । वीणा सुधाकर ओझा ग्रुप आफ कॉलेज के छात्र-छात्राओं, परिचारकों द्वारा चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्मृतिशेष पूर्व प्राचार्य डॉ बलराम वर्मा का जन्मदिन मनाया गया।
उनके न रहने के बाद यह उनका पहला जन्मदिन हैं। उनकी याद में शैक्षिक समन्वयक डॉ दिनेश सिंह द्वारा आम का पौध लगाकर भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा महाविद्यालय परिवार द्वारा कृतज्ञता ज्ञापित की गई।
इस मौके पर डॉ वर्मा के दोनों बेटे योगेन्द्र वर्मा एवं अरविंद वर्मा उत्कर्ष भी उपस्थित रहे। डॉ दिनेश सिंह शैक्षिक समन्वयक ने कहा कि डॉ बलराम वर्मा के न रह जाने से सम्पूर्ण जनपद के शैक्षिक जगत की अपूरणीय छति तो है

ही किंतु महाविद्यालय का कोना-कोना एक गम्भीर संरक्षक के प्यार, मार्गदर्शन से वचिंत हो गया। डॉ राम सुरेश ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व का मिलना ही असम्भव है । उक्त अवसर पर प्रांशु सक्सेना, विष्णु मिश्रा, आराधना वर्मा, अमरदीप, नीरज वर्मा, जितेंद्र, वंदना, अर्चना यादव, सुष्मिता शुक्ला, राकेश जी उपस्थित रहे।
