शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 263/24 धारा 323/376 भादवि थाना गाजीपुर लखनऊ में वांछित अभियुक्त अभि० जयसिंह यादव पुत्र औहरवादीन निवासी ग्राम उसरहा मजरे तेर थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या उम्र 25 वर्ष को किया गया गिरफ्तार।

दिनांक 20.06.2024 को वादिनी/पीड़िता की लिखित तहरीर के आधार पर बावत अभियुक्त जय सिंह यादव द्वारा वादिनी के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने तथा शादी न करने के नाम पर मारपीट के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 263/2024 धारा 376/323 भा०द०वि० बनाम-जय सिंह यादव उपरोक्त के विरद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

दिनांक 06/08/2024 को थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त के क्षेत्र में भ्रमणशील होकर जमीनी सूचनातंत्र व सर्विलांस सेल का सहारा लेते हुए वाँछित अभियुक्त जयसिंह यादव पुत्र औहरवादीन निवासी ग्राम उसरहा मजरे तेर थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या उम्र 25 वर्ष को अभियुक्त के घर ग्राम उसरहा मजरे तेर उपरोक्त से समय करीब 21.50 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े