बाराबंकी । शार्ट सर्किट से लगी आग दो मोटरसाइकिल समेत गृहस्थी जलकर खाक” सोमवार की भोर लगभग तीन बजे सफदरगंज थाने के पीछे शार्ट सर्किट से लगी आग से दो बाईक सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
सफदरगंज थाना मुख्यालय के पीछे स्थित नहरगंज नईबस्ती निवासी मो0 इसराइल पुत्र आशिक अली के घर लगे विद्युत मीटर मे शार्ट सर्किट चलते लगी आग से
मो0 इसराइल की एच आप डिल्कस बाईक नम्बर यूपी 41 बी एफ 8290 मो0 आवेश पुत्र आशिक अली यूपी 41 बी के 8705 प्लास्टिक की पानी टंकी दहेज मे मिली कुर्सीया जलकर खाक हो गयी
सूचना पर पहुंचे हलका लेखपाल एव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय वर्मा ने नुकसान हुए सामान का आकलन किया।
