हरदोई : सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दलित समाज के लिए दिए गए फैसले के खिलाफ बुधवार राजनेतिक पार्टी और सामाजिक संगठनों के द्वारा भारत बन्द का आवाहन किया गया था। जनपद में कुछ जगहों पर दलित समाज के लोगों ने दुकानें बंद कर रैली जुलूस निकालकर विरोध जताया।
बता दें उच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति/जनिजाति के उपवर्गीकरण आरक्षण फैसले से संतुष्ट न होने को लेकर बुधवार को बहुजन समाज पार्टी विधानसभा अध्यक्ष 160 बालामऊ श्री राम गौतम भीम आर्मी जय भीम संगठन पदाधिकारी नरेश चंद्र गौतम व कार्यकर्ताओं सैकड़ो ग्रामीणों ने पैदल व बाइक रेली निकालकर सुखई पुरवा,प्रताप नगर चौराहा होते हुए बेनीगंज कोतवाली परिसर पहुंचकर प्रभारी को राष्ट्रपति महोदया संबोधित ज्ञापन सौंपा।
बीएसपी विधानसभा अध्यक्ष बालामऊ श्री राम ने बताया उच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति/जन जाति के उपवर्गीय कारण क्रीमीलेयर आरक्षण का लाभ एक ही पीढी तक सीमित किए जाने के असंवैधानिक को संसद द्वारा शून्य घोषित किए जाने को लेकर आज विरोध प्रदर्शन कर कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन दिया गया है।
संविधान को बचाना है अगर हम लोगों की आवाज को सुना नहीं जाएगा तो हम लोग बड़ी संख्या में दिल्ली तक जाएंगे। जय भीम संगठन की ओर से नरेश चन्द्र गौतम ने बताया सामाजिक संगठनों के द्वारा विपक्षी पार्टियों के नेताओं के द्वारा जुलूस मोटरसाइकिल रैली निकालकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ नारेबाजी और कानून वापस लिए जाने की मांग की गई है। वही जिले में भारत बंद आंदोलन का असर बहुत कम दिखाई दिया चौराहों पर दुकान बाजार खुले रहे यातायात सुचारू रहा।
भारत बंद को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पहले से ही सभी चौराहों पर अलर्ट मोड में नजर आया।
प्रताप नगर चौराहा पर चौकी प्रभारी नीरज कुमार सुबह से ही पूरे पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे और जुलूस निकालने वालों को ज्ञापन लेने को कहा लेकिन बीएसपी भीम आर्मी जय भीम संगठन के द्वारा कोतवाली परिसर तक जुलूस निकालकर कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार यादव भी पूरे पुलिस बल जुलूस के साथ कोतवाली पहुंचकर ज्ञापन रिसीव कर बताया महामहिम राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन में लिखीं बात जुमेदारों तक पहुंचाई जायेगी। इस मौके पर इस मौके पर जगरूप भारती, डॉ सिद्धार्थ,सत्य प्रकाश गौतम, विनोद, हीरा लाल, राजकुमार, मनीष कुमार, बाबूराम,रामविलास,अजय कुमार, आत्माराम,धर्मेंद्र सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
