अहमद सईद
फतेहपुर, बाराबंकी । साईं पी0 जी0 कॉलेज फतेहपुर बाराबंकी में सेवा पखवाड़ा के तहत के विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इन समस्त कार्यक्रमों को आयोजन कॉलेज के प्रबंधक विपिन राठौर के संरक्षण और प्राचार्य डॉ आशुतोष जी राव और उप प्राचार्य डॉ दिनेश शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया।
इस दौरान अनुशासन प्रमुख यू पी सिंह भी उपस्थित रहे। वोकल फॉर लोकल टॉपिक पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विशेषता श्रीवास्तव, शिखा सोनी, सोमिल यादव को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
आत्मनिर्भर भारत थीम पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में थर्ड सेमेस्टर की छात्राओं खुशी शुक्ला, प्रज्ञा शुक्ला व लक्ष्मी वर्मा तथा नेहा वर्मा व सविता वर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला।
चित्रकला विभाग द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी ए थर्ड सेमेस्टर की तनु गुप्ता को, द्वितीय स्थान फिफ्थ सेमेस्टर की अंशिका वर्मा और थर्ड सेमेस्टर की अंजली वर्मा को मिला।
फर्स्ट सेमेस्टर की पलक शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समापन में में राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता सतपाल यादव ने बताया हम सभी की विकसित भारत बनाने में भूमिका है, वोकल फॉर लोकल का अर्थ ही है बी द वॉइस ऑफ लोकल, आप लोकल की आवाज बनो।
नीति आयोग के ए बी पी पहल के मिशन आकांक्षा के तहत शुरू वोकल फॉर लोकल कोई बहिष्करवादी या पृथकतावादी विचार नहीं है। यह अपने देश में बनी अपने आस पास बनी चीजों पर गर्व करने, उन्हे प्रयोग में लाने की नेशनल स्पिरिट है।

यह आत्मनिर्भर और सशक्त भारत का आधार है। इस दौरान विवेक कुमार, के के वर्मा, दीपक वर्मा, शिखा नाग, अनीश वर्मा, डॉ0 अखिलेश प्रताप सिंह, वेद प्रताप सिंह, के साथ साथ कई प्रवक्ता और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
