कनौज, स्वच्छता की सेवा कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद कन्नौज द्वारा जागरूकता रेली का आयोजन किया गया जिसे पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि हाजी रईस अहमद एवं अधिशासी अधिकारी श्यामेंद्र मोहन चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को वोडिग मैदान से रबाना किया जागरूकता रैली में चल रहे सैकड़ों स्वच्छता वालंटियर नगर के समाजसेवी व सभासद और कर्मचारियों द्वारा नगर की गली कूचो का भ्रमण कर नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया
साथ ही नगर वासियों से अपील की गई कि नगर को स्वच्छ बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करें हम लोग सब मिलकर कनौज नगर पालिका परिषद को यूपी में नंबर वन बनाना है
इस मौके पर सफाई एवं खाद निरीक्षक संदीप कुमार और अवर अभियंता राजकुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न किया गया इस अवसर पर लोकेश प्रताप सिंह, सचिन कुशवाहा, रंजीत ,दिवाकर राजीव अनिल कुमार विनय कुमार अजय कुमार दयाराम वीरेंद्र यादव अजीत कुमार सहित सभी कर्मचारी सभासद और शहर के समाजसेवी मौजूद है
