हर घर तिरंगा-तिरंगा यात्रा को दृष्टिगत भाजपा नगर मंडल की कार्यशाला सम्पन्न

बलरामपुर। भाजपा नगर मंडल का हर घर तिरंगा-तिरंगा यात्रा की कार्यशाला का आयोजन नगरपालिका के सभागार में सम्पन्न हुआ। नगरपालिका अध्यक्ष के तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए डीपी सिंह बैस ने अंगवस्त्र एंव श्रीराम की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया ।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एंव जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम के 112वें संस्करण में कहा कि अब तो 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है हर घर तिरंगा अभियान पिछले कुछ वर्षों से पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान के लिए सबका जोश हाई रहा है

गरीब हो,अमीर हो,छोटा घर हो,बड़ा घर हो हर कोई तिरंगा लहराकर गर्व का अनुभव करता है तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का क्रेज भी दिखा है आपने गौर किया होगा जब कॉलोनी या सोसायटी के एक-एक घर पर तिरंगा लहराता है तो देखते ही देखते दूसरे घरों पर भी तिरंगा दिखने लगता है

यानी हर घर तिरंगा अभियान तिरंगे की शान में एक यूनियन फेस्टिवल बन चुका है इसे लेकर अब तो तरह-तरह के इनोवेशन भी होने लगे हैं 15 अगस्त आते आते घर में दफ्तर में कर में तिरंगा लगने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट दिखने लगते हैं कुछ लोग तो तिरंगा अपने दोस्तों पड़ोसियों को बताते भी हैं तिरंगे को लेकर यह उत्साह यह उमंग हमें एक दूसरे से जोड़ती है इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है

11,12 13 अगस्त 2024 को विधानसभा स्तर में तिरंगा यात्रा का आयोजन युवा मोर्चा के नेतृत्व में होगा जिसमें संपूर्ण पार्टी को लगा है 13,14 अगस्त 2024 महापुरुषों के प्रतिमा एवं स्मारकों के आसपास स्वच्छता कार्यक्रम होंगे 13,14 अगस्त 2024 को भारत माता के वीर सपूतों महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों पर माल्यार्पण करेंगे 13,14,15 अगस्त 2024 तक प्रत्येक कार्यकर्ता जन-जन से संपर्क करके प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक केदों पर हर घर तिरंगा फहराने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे इन कार्यक्रमों में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित कर उनसे ध्वजारोहण करना ताकि वे राष्ट्रीय एकता की भावना से ओतप्रोत रहे,14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भारत का विभाजन तथा अभूतपूर्व मानव विस्थापन एवं मजबूरी में पलायन की दर्दनाक कहानी है

इस अवसर पर मौन जुलूस एंव गोष्ठी आयोजन होना है 15 अगस्त 2024 को सभी सरकारी शैक्षिक संस्थानों आदि स्थानों पर आयोजित स्वतंत्रता समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेना है आदि के संदर्भ में अवगत कराया। उक्त अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह पिंकी,जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी,पूर्व महामंत्री डॉ.अजय सिंह पिंकू,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ललित तिवारी,नगर प्रभारी दुष्यंत चौधरी,नगर अध्यक्ष कि गोपाल गुप्ता,सभासद गण मंडल कार्य समिति के सदस्य आदि पदाधिकारी कार्य कर्ता उपस्थित रहे।

TSOI
Author: TSOI

Leave a Comment

जरूर पड़े