माधौगण जालौन : Chief Minister माधौगण नगर पंचायत कार्यालय पर आज दिनांक 28 अगस्त को नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र ब्यास की अध्यक्षता में अधिसाशी अधिकारी विजय बहादुर सिंह एवं सभी सभासदों की उपस्थिति में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र व्यास व सभी सभासदों ने विद्युत व्यवस्था पर विचार किया बंदन योजना की डीपीआर शासन को भेजे जाने पर विचार हुआ तथा
उपवन योजना की डीपीआर शासन को भेजे जाने पर विचार हुआ एवं मुख्यमंत्री अंतोदय योजना की डीपीआर शासन को भेजे जाने पर विचार हुआ तथा नगर पंचायत में और कई विकास कार्यों पर विचार किया गया बैठक में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र व्यास व अधिशासी अधिकारी विजय बहादुर सिंह एवं श्रीमती गुड्डी देवी सभासद,
अरविंद सिंह सभासद, अंकुर सभासद, बनवासी लाल सभासद, श्रीमती साधना देवी सभासद, रमाकांत सभासद, संतोष कुमार सभासद, श्रीमती आरती सभासद, दीनबंधु सभासद, श्रीमती साधना सभासद, बड़ेला सभासद आदि की उपस्थिति में बोर्ड की बैठक विचार विमर्श के बाद संपन्न की गई
